Friday, November 25, 2016

मध्‍य-प्रदेश सामान्‍य ज्ञान

मध्‍य-प्रदेश सामान्‍य ज्ञान

  1. मध्‍य-प्रदेश का क्षेत्रफल कितना है ?

  2. 308253 वर्ग किलोमीटर
    340252 वर्ग किलोमीटर
    208252 वर्ग किलोमीटर
    240252 वर्ग किलोमीटर

  3. मध्‍य-प्रदेश की सबसे अधिक सीमा किस राज्‍य से लगती है ?

  4. महाराष्‍ट्र
    छत्‍तीशगढ़
    गुजरात
    उत्‍तर-प्रदेश

  5. मध्‍य-प्रदेश की सीमा किस राज्‍य से सबसे कम मिलती है ?

  6. महाराष्‍ट्र
    छत्‍तीशगढ़
    गुजरात
    उत्‍तर-प्रदेश

  7. क्षेत्रफल के हिसाब से मध्‍य-प्रदेश का देश में स्‍थान है ?

  8. तीसरा
    दूसरा
    पहला
    पांचवाा

  9. क्षेत्रफल की दृष्‍ट‍ि से प्रदेश का सबसे छोटा जिला कौन - सा है ?

  10. मन्‍दसौर
    हरदा
    उमरिया
    दतिया

  11. मध्‍य-प्रदेश्‍ा की सर्वोच्‍च चोटी धूपगढ़ किसे जिले में स्‍थित है ?

  12. होशांगाबाद
    सतना
    रीवा
    मन्‍दसौर

  13. कर्क रेखा मध्‍य-प्रदेश के किस भाग से होकर गुजरती है ?

  14. उत्‍तरी भाग
    दक्षिणी भाग
    मध्‍य भाग
    पूर्वी भाग

  15. मध्‍य-प्रदेश में रितु वेधशाला कहां स्‍थित है ?

  16. इन्‍दौर
    उज्‍जैन
    ग्‍वालियर
    भोपाल

  17. नर्मदा नदी का उद्गम क्षेत्र है ?

  18. अमरकंटक
    मन्‍दसौर
    महू
    शहडोल

  19. नर्मदा घाटी किन पर्वत श्र्ंख्‍लाओं के मध्‍य स्थित है ?

  20. समपुड़ा एवं पश्चिमी घाट
    विन्‍ध्‍याचल एवं सतपुड़ा
    विन्‍ध्‍याचल एवं पूर्वी घाट
    विन्‍ध्‍याचल एवं अरावली

Monday, August 1, 2016

मध्य पदेश की प्रमुख नदिया

  • नर्मदा नदी मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी नदी है तथा भारत की पांचवें नम्बर की बड़ी नदी है।
  • यह मध्यप्रदेश की जीवन रेखा कहलाती है।
  • नर्मदा नदी का उद्गम अमरकंटक मैकल पर्वत श्रेणी से हुआ है जो अनूपपुर जिले में है।
  • यह पूर्व से पश्चिम की तरफ बहती है
  • नर्मदा नदी की कुल लंबाई 1312 किमी. है तथा मध्यप्रदेश में 1077 किमी।
  • नर्मदा नदी डेल्टा नहीं बनाती यह एस्चुरी का बनाती हैं।
  • यह तीन राज्यों में बहते हुए -( मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात ) अरब सागर में खंभात की खाड़ी में समाहित हो जाती है।
  • नर्मदा नदी के अन्य नाम - रेवा, शंकरी, नामोदास, सोमोदेवी।
  • इसकी 41 सहायक नदियाँ हैं जिसमें प्रमुख है - तवा, हिरण, शक्कर, दूधी, करजन, शेर, बनास, मान इत्यादि।
  • नर्मदा नदी द्वारा निर्मित जलप्रपात - कपिल धारा एवं दुग्ध धारा जलप्रपात ( अनूपपूर ),धुआंधार जलप्रपात ( भेड़ाघाट, जबलपुर ), सहस्रधारा जलप्रपात ( महेश्वर, खरगोन ), दर्धी जलप्रपात, मानधाता जलप्रपात।
  • नर्मदा नदी पर निर्मित बांध - इंदिरा सरोवर ( खंडवा ), सरदार सरोवर ( नवेगाव, गुजरात), महेश्वर परियोजना ( महेश्वर) बरगी परियोजना ( बरगी,जबलपुर), ओमकरेश्वर परियोजना।
  • नर्मदा नदी के तटीय शहर - अमरकंटक, जबलपुर, नरसिंहपुर, होशंगाबाद, निमाड, मंडला, ओमकारेश्वर, महेश्वर,बडवानी, झाबुआ, धार,बडवाह, सांडिया इत्यादि। 
    चंबल नदी
    • यह मध्यप्रदेश की दूसरी बड़ी नदी है, इसे चर्मावती भी कहा जाता हैं।
    • चंबल नदी का उद्गम इंदौर की महू तहसील की  जानापाव पहाड़ी से हुआ है।
    • यह नदी उत्तर पूर्व की ओर बहते हुए उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में यमुना नदी मे मिल जाती है।
    • चंबल नदी की कुल लंबाई 965 किमी है।
    • यह मध्यप्रदेश तथा राजस्थान की सीमा बनाती हुई उप्र में प्रवेश करती है। यह मप्र मे दो बार प्रवेश करती है।
    • मध्यप्रदेश में यह महू, धार, रतलाम, शिवपुरी, भिंड मुरैना तथा मंदसौर के समीप से बहती है।
    • चंबल नदी की सहायक नदियाँ - कालीसिंध, पार्वती, बनारस और पुनासा है।
    • चंबल नदी भिंड मुरैना के क्षेत्रों में खड्डों एवं बीहड़ों का निर्माण करती है।
    • पुनासा जलप्रपात चंबल नदी द्वारा निर्मित  जलप्रपात है
    • चंबल नदी पर निर्मित बांध - गांधी सागर बांध ( मंदसौर ), राणा प्रताप सागर बांध ( चित्तौड़गढ़ राजस्थान ), जवाहर सागर बांध ( कोटा, राजस्थान )
    ताप्ती नदी
    • ताप्ती नदी बैतूल जिले की मुलताई तहसील की सतपुडा पर्वत श्रेणी से निकलती है।
    • यह मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र तथा गुजरात में कुल 724 किमी  बहते हुए सूरत के निकट खंभात की खाड़ी में मिलती है।
    • इसकी सहायक नदियाँ पूर्णा, शिवा तथा बोरी है।
    • ताप्ती नदी नर्मदा नदी के समानांतर पूर्व से पश्चिम ओर बहती है, एव डेल्टा न बनाकर एस्चुरी बनाती है।
    • ताप्ती नदी के समीप मुलताई बुरहानपुर शहर है।
    • ताप्ती नदी पर मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र की संयुक्त परियोजना - अपर ताप्ती, लोअर ताप्ती।
    सोन नदी
    • सोन नदी को स्वर्ण नदी भी कहा जाता है।
    • सोन नदी का नाम उद्गम अनूपपुर जिले के अमरकंटक से हुआ है।
    • यह मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश तथा बिहार में बहती हुई पटना के समीप दीनापुर में गंगा में मिल जाती है।
    • सोन नदी की कुल लंबाई  780 किलोमीटर है।
    • इसकी सहायक नदियाँ - जोहिला
    • सोन नदी पर बाणसागर परियोजना निर्मित है जो शहडोल जिले के देवलोन पर स्थित है।
    बेतवा नदी
    • इस नदी का पौराणिक नाम ब्रेतवती है।
    • बेतवा नदी रायसेन जिले के कुमारगांव की महादेव पर्वत श्रेणी से निकलती है।
    • यह मध्यप्रदेश उत्तर प्रदेश में कुल 480 किमी बहते हुए उप्र के हमीरपुर में यमुना नदी से मिल जाती है।
    • बेतवा नदी की सहायक नदियां - बीना, केन, धसान, सिंध, देनवा, कालीभिति तथा मालिनी इत्यादि।
    • विदिशा, सांची, ओरछा, गुना  इसके किनारे बसे शहर है।
    • बेतवा नदी पर राजघाट बांध तथा माताटीला बांध बने हुए है जिसमें मप्र एवं उप्र की संयुक्त सिचाई परियोजना है।
    • सिचाई परियोजना द्वारा भांडेर, दतिया, भिंड तथा ग्वालियर लाभान्वित हुए हैं।

    Tuesday, September 29, 2015

    Test

    बीरेन्द्र 

    Tuesday, April 22, 2014

    Tally in Hindi

    टैली परिचय
        टैली एक ऐसा एकाउटिंग सॉफ्टवेयर है जो कि व्यावसायिक एकाउण्टिंग की समस्‍त आवश्‍यकताओं की पूर्ति करता है इस साफ्टवेयर को कर्नाटक प्रदेश की बंगलौर में स्थित एक कम्‍पनी M/S Penutronics Private Limited ने विकसित किया था टैली का पहला संस्‍करण टैली 4.0 बाजार में आया था , टैली का यह संस्‍करण ऑपरेटिंग सिस्‍टम डॉस में प्रयोग किया जा सकता था, इस संस्‍करण को प्रयोगकरने में इसके प्रयोगकर्त्‍ताओं को कुछ कमियां प्रतीत हुई तो कम्‍पनी ने इन कमियों को दूर करके उन्‍नत संस्‍करण टैली 4.5 बाजार में प्रस्‍तुत किया
        इसके बाद M/S Penutronics Private Limited ने टैली 5.0 बाजार में उतारा. यह संस्‍करण विण्‍डोज ऑपरेटिंग सिस्‍टम में चलाया जा सकता था टैली के प्रयोगकर्त्‍ताओं की बढती हुई जरूरतों को ध्‍यान में रखते हुए इसके निर्माताओं ने समय-समय पर नये संस्‍करण बाजार में प्रस्‍तुत कियेा आज टैली का नया संस्‍करण टैली 9 व टैली 9.0 ई.आर.पी. भी बाजार में उपलब्‍ध है एकाउण्‍टिंग की Process को सरल बनाने के लिए टैलीके निर्माताओं नें इसमें समय-समय पर परिवर्तन करके नये-नये संस्‍करणों को बाजार में उतारा है
    टैली की विशेषतायें
        जैसा आप जानते हैं कि हमारे देश में सामान्‍य फाइनेंशियल एकाउण्टिंग से लेकर इन्वैंट्री कंट्रोल तक के लिए टैली नामक सॉफ्टवेयर का प्रयोग सबसे ज्‍यादा होता है। टैली सॉफ्टवेयर की निम्‍नलिखित विशेषतायें हैं –
    सरलता – यह एकाउण्टिंग सॉफ्टवेयर बहुत ही सरल है और इसे बहुत ही कम समय में सीखा जा सकता है। इस सॉफ्टवेयर को प्रयोग करने से पहले आपको एकाउण्टिंग का ज्ञान होना आवश्‍यक है।
    लचीलापन – टैली में लचीलापन से आशय है कि आप इसके अन्‍दर बनायी जाने वाली रिर्पोर्टों को अपनी आवश्‍यकतानुसार ढाल सकते हैं। आपका व्‍यापार चाहे जितना छोटाहो चाहे जितना बडा हो, टैली दोनों स्‍तरों पर खरा उतरता है और इसका लचीलापन इसे सरल बनाता है। जैसे –
    ·         टैली में आप अपने राज्‍य अर्थात् स्‍टेट के अनुसार वैट की गणना को कस्‍टमाइज कर सकते हैं।
    ·         टैली के अंतर्गत सेल और परचेज के अलग अलग वर्गों के अनुसार पहले से पूर्व निर्धारित सूची को जोडा गया है।
    ·         टैली में आप ञुटिरहित और ज्‍यादा तेजी से वाउचर एंट्री कर सकते है
    ·         टैली में आप प्रत्‍येक ट्रांजेक्‍शन पर अंतिम रिपोर्ट बनने पर अपनी नजर रख सकते हैं
    ·         टैली में आप बिल या इनवाइस की प्रिंटिंग टैक्‍स इनवाइस के रूप में भी कर सकते हैं।
    ·         टैली में दी गई एक ऐसी विशेष सुविधा है, जिसके द्वारा आप MS word, MS Excel, Foxpro, Oracal जैसे सॉफ्टवेयर में स्थित डाटा को टैली में प्रयोग करके आपनी रिपोर्ट में शामिल कर सकते है।
    ·         टैली में आप वैट कम्‍प्‍यूटेशन रिपोर्ट भी बना सकते है।
    ·         टैली में अब FTP सुबिधा जुडी हुई है जिसकी वजह से रिपोर्ट अपने आप ही वेब पेज फॉर्मेट में बदल जाती है।

    इस तरह से आप यह समझ गए होंगे कि टैली अपने अंतर्गत किन विशेषताओं को समेटे हुए है। आइये अब टैली का अध्‍ययन चरणबध्‍द ढंग से करें ताकि आप इसके प्रयोग में महारत हासिल कर सकें।
     
    ( नोट- टैली के प्रयोग को सीखने से पहले नये प्रयोगकर्त्‍ताओं के लिये जो अभी तक एकाउण्टिंग के क्षेञ से पूरी तरह से अपरिचित है, के लिए यह बहुत जरूरी है कि वे एकाउ‍ण्टिंग के सभी तकनीकी शब्‍दों के अर्थों को समझें, ताकि विषय को समझने में कोई परेशानी न हो। जो लोग कॉमर्स के छाञ नहीं हैं उनके लिये यह बहुत जरूरी है कि वे टैली के प्रयोग को सीखने से पहले निम्‍न टॉपिक्‍स को ध्‍यान से पढे।)
    एकाउण्टिंग परिचय
    टैली कम्‍प्‍यूटर से एकाउण्टिंग में सम्‍पूर्ण सुविधा से लैस एप्‍लीकेशन सॉफ्टवेयर है। इस सॉफ्टवेयर में आपको पहले केवल डेटा एंट्री ही करनी होती है। शेष काम यह खुद करता है। वैसे तो एकाउण्टिंग एक जटिल प्रक्रिया है और इसे केवल कुछ खास लोग ही कर सकते हैं। टैली ने इस धारणा को गलत सिध्‍द किया है और कोई भी ऐसा व्‍यक्ति जिसे केवल एकाउण्टिंग के बुनियादी तत्‍वोंका ज्ञान हो वह टैली के द्वारा बिना किसी बाधा के बैलेन्‍स शीट तक बना सकता है।
    एकाउण्टिंग व्‍यापार की भाषा है। प्रत्‍येक भाषा मूलतः संचार के साधन के रूप में कार्य करती है। एकाउण्टिंग के द्वारा भी यही कार्य किया जाता हैएकाउण्टिंग द्वारा व्‍यापार में हित रखने वाले विभिन्‍न पार्टी जैसे व्‍यापार का स्‍वामी, क्रेडिटर्स, इंवेस्‍टर्स, गवर्नमेंट और अन्‍य एजेंसीज व्‍यापारिक क्रिया-कलापों के परिणामों से परिचित होते हैं। सामान्‍यतया एकाउण्टिंग का सम्‍बन्‍ध व्‍यापार से है, तथपि ऐसी बात नहीं है कि एकाउण्टिंग का प्रयोग व्‍यापार होता है।गृहिणियो, सरकारएवं अन्‍य व्‍यक्तियों द्वारा भी एकाउण्टिंग का प्रयोग किया जाता है।
    उदाहरण के लिए, एक गृहिणी को परिवार चलानेके लिए किसी समय विशेष में प्राप्‍त की गई धनराशि तथा किए गए खर्चों का उचित हिसाव रखना पडता है। वह प्राप्‍त धन का हिसाव हाउस होल्‍ड डायरी के किसी एक पेज पर लिख सकती है जबकि खाघ पदार्थ, दूध, कपडा,शिक्षा का व्‍यय, घर का किराया आदि जैसी विभिन्‍न खातों के सम्‍बन्‍ध में किए गए भुगतानों का तिथिवार ब्‍यौरा अपनी डायरी के किसी अन्‍य पृष्‍ठों पर लिख सकती है। इस प्रकार ब्‍यौरे से उसके लिए जानना सरल हो जायगा कि
    ·         नकदी किन स्‍ञोतों से प्राप्‍त हुई तथा प्राप्‍त धनराशि किन-किन खातों पर व्‍यय की गई?
    ·         समय-विशेष में प्राप्तियां ज्‍यादा रहीं या भुगतान?
    ·        किस समय विशेष के अंत में कैश बैलेन्‍स क्‍या था?
    ·        अधिक व्‍यय होने के कारण कोई घाटा तो नहीं हुआ?

    एकाउण्टिंग का अर्थ (Meaning of Accounting)
     
            प्रारंभ में व्‍यावसायिक फर्म में एकाउण्टिंग का मुख्‍य उद्देश्‍य केवल व्‍यापार का किसी विशेष समय या वर्ष का लाभ-हानि ज्ञात करना व किसी एक विशेष तिथि को उस व्‍यापार की वित्‍तीय स्थिति ज्ञात करना ही था। परन्‍तु जैसे-जैसे व्‍यापार का आकार बढता गया, व्‍यापार के स्‍वामी या प्रबंधकों को अन्‍य कई प्रश्‍नों के उत्‍तर जानने की जरूरत हुईः जैसे उनके द्वारा निर्मित वस्‍तुओंकी क्‍या लागत आ रही है, वह ठीक है या अधिक? और क्‍या वह कम हो सकती है? इसी प्रकार व्‍यापार के प्रबंधक को व्‍यापार चलाने में भिन्‍न-भिन्‍न अन्‍य महत्‍तवपूर्ण विषयों के बारे में भी निर्णय लेने के लिए ऐसी इन्‍फॉरमेशन की जरूरत पडी, जिनको प्राप्‍त करने के लिए एकाउण्टिंग में अनेक सुधार एवं बदलाव किए गए। अतः हम कह सकते हैं कि एकाउण्टिंग इज ए बिजनेस लैंग्‍वेज
    एकाउण्टिंग शब्‍दावली Accounting Terminology
    कुछ आधारभूत एकाउण्टिंग शब्‍दों को समझना आवश्‍यक होता है, क्‍योंकि सामान्‍यतया इनका प्रयोग बहुत किया जाता है। इन्‍ही शब्‍दों को एकाउण्टिंग शब्‍दावली कहते है
    कैपिटल – जो धन व्‍यापार के स्‍वामी ने व्‍यापार में लगा रखा है, अर्थात् जो धन व्‍यापार द्वारा अपने स्‍वामी को देता है, पूंजी या कैपिटल कहलाता है। पूंजी को व्‍यापार का शुध्‍द मूल्‍य या शुध्‍द सम्‍पत्ति कहते हैं।
    पूंजी = कुल सम्‍पत्तियां – देयता
    लायबिलिटीज – जो राशि किसी फर्म द्वारा अन्‍य पक्षों को देनी है, उसे लायबिलिटीज कहते हैं। अन्‍य शब्‍दों में, फर्म को कुछ राशि सम्‍पत्तियां स्‍वामी के अतिरिक्‍त अन्‍य पक्षोंके द्वारा भी दी जाती हैं, जिसे फर्मकी लायबिलिटीज कहते हैं।
    देयता = कुल सम्‍पत्तियां – पूंजी
    लायबिलिटीज को निम्‍न दो भागों में वि‍भाजित किया जा सकता है –
    1.   फिक्‍सड लाइबिलिटीजये वे दायित्‍व होते हैं जिनका भुगतान एक दीर्घ समय के बाद किया जाता है। जैसे – लॉगटर्म लोन्‍स, ऋण-पञ आदि।
    2.   करेंट लाइबिलिटीज ये वे दायित्‍व होते हैं जिनका भुगतान निकट-भविष्‍य में ही (सामान्‍यतया एक वर्ष के अन्‍तर्गत) देय हो, जैसे- लेनदार, बैंक अधिविकर्ण, देय विपञ, अल्‍पकालीन ऋण आदि।
    एसेट मूल्‍य के गुण से युक्‍त व्‍यापार की प्रत्‍येक वस्‍तु जिस पर व्‍यापारी का स्‍वामित्‍व होता है, सम्‍पत्ति कहलाती है। उदाहरणतया, जो धन एक फर्मको आपने देनदारों से लेना है तथा जो माल, नकदी, फर्नीचर, मशीन या भवन आदि उसके पास हैं उन्‍हें उस फर्म की सम्‍पत्ति कहते हैं।
    1.   फिक्‍सड एसेट – ये ऐसी सम्‍पत्तियां होती हैं जो व्‍यापार को चलाने के उद्देश्‍य से परचेज की जाती हैं, न कि पुनः विक्रय के लिए। प्रमुख उदा‍हरण हैं – भूमि, भवन, मशीनरी, फर्नीचर, मोटरगाडी आदि।
    2.   करेंट एसेट – ये व्‍यापार की वे सम्‍पत्तियां हैं जो पुनः बिक्री के लिए नकद में परिवर्तित करने के लिए अल्‍प समय के लिए रखी जाती हैं। इनके प्रमुख उदाहरण हैं बिना बिका हुआ माल, देनदार,विपञ, बैंक का शेष इत्‍यादी।
    रिवेन्‍यू – व्‍यापारिक लेन-देनों के परिणामस्‍वरूप जो मद स्‍वामी की पूंजी में में वृध्दि करतीहै, उसे Revenue कहते हैं।
    एक्‍सपेंसेस – उत्‍पाद या प्रोडक्‍ट की उत्‍पत्ति के लिए प्रयोग की गई वस्‍तुओं व सेवाओं की लागत को व्‍यय कहते हैं। व्‍यय के परिणामस्‍वरूप स्‍वामी की पूंजी में कमी होती हैं। किराया, कमीशन, ब्‍याज, मजदूरी, वेतन, भाडा आदि व्‍यय के उदाहरण हैं।
    ट्रांजेक्‍शन – दो या दो से अधिक व्‍यक्तियों के बीच धनराशि, वस्‍तुओं या सेवाओं जिनका मूल्‍यांकन मुद्रा में किया जा सकता है, अदान-प्रदान या विनिमय-व्‍यावहार या लेन-देन ट्रांजेक्‍शन कहलाता है
    एकाउंट – किसी व्‍यक्ति, सम्‍पत्ति या आय-व्‍यय से सम्‍बन्धित समस्‍त व्‍यवहारों को एक स्‍थान पर लिखने के उद्देश्‍य से उस व्‍यक्ति, सम्‍पत्ति, आय तथा व्‍यय का अलग लेजर स्‍केल दिया जाता है, जिसमें उससे सम्‍बन्धित समस्‍त व्‍यवहार लिखे जाते हैं, उस व्‍यक्ति का एकाउंट कहलाता है।
    बुक्‍स ऑफ एकाउंट – जिन बहियों, पुस्‍तकों या रजिस्‍टरों में विभिन्‍न व्‍यापारिक व्‍यावहारों का लेखा किया जाता है, वे लेखा-पुस्‍तकें या बहियां या बुक्‍स ऑफ एकाउंट कहलाती है।
    एंट्री – किसी व्‍यवहार को हिसाब की पुस्‍तकों में लिखना एंट्री करना कहलाता है
    डेबिट – खाते के दो पक्ष होते हैं – नाम तथा जमा किसी खाते के नाम या डेबिट पक्ष में किसी व्‍यवहार की एंट्री की जाती है तो इसे उस खाते का डेबिट कहते हैं
    क्रेडिट – किसी खाते के जमा पक्ष में प्रविष्‍ट करना क्रेडिट करना कहलाता है।
    परचेज – परचेज शब्‍द का प्रयोग केवल माल के खरीदने के लिए होता है।
    सेल्‍स – विक्रय शब्‍द का प्रयोग केवल माल के बेचने के लिए किया जाता है। अब माल को नकद बेचाजाता है तो उसे कैश सेल्‍स कहते हैं, किन्‍तु माल उधार बेचा जाता हैं, तो उसे क्र‍ेडिट सेल्‍स कहते हैं।
    स्‍टॉक – स्‍टॉक शब्‍द का आशय उस माल से है जो किसी विशेष्‍ तिथि को बिना बिका रह जाता है। स्‍टॉक का मूल्‍यांकन करने के लिए, गोदाम में रखे हुए बिना बिके माल की पूरी लिस्‍ट तैयार की जाती है और माल की माञा के साथ साथ उसका मूल्‍य भी लिखा जाता है। स्‍टॉक का मूल्‍यांकन लागत मूल्‍य अथवा बाजार मूल्‍य में जो भी कम है, उस पर कियाजाता है। स्‍टॉक दो प्रकार का होता है – प्रारंभिक स्‍टॉक तथा अंतिम स्‍टॉक।
    डेब्‍टरवह व्‍यक्ति है, जिससे व्‍यापारी को रूपया देना है। इसे देनदार भी कहते हैं।
    क्रेडिटर – वह व्‍यक्ति है, जिसे व्‍यापारी से रूपया लेना है। इसे लेनदार भी कहते हैं।

    Thursday, April 17, 2014

    HTML सीखे हिन्‍दी भाषा के साथ

    HTML Tutorial for Your Skills & Learning And Development Web Disigning

            HTML या Hypertext markup Language, जिसका उपयोग सबसे अधिक वेब प्रोग्रामिग के लिये किया जाता है। तकनीकी रुप मे एचटीएमएल प्रोग्रामिंग भाषा नही है परन्तु फिर भी यह मार्कुप भाषा है। इस ब्‍लॉग या टोटुरियल के माध्यम से जो जानकारी मैंने आप के लिये उपलब्ध कराने की कौसिश की है जिसको प्राप्त करने के बाद आप सभी एचटीएमएल प्रोग्रामिंग भाषा को पूरी तरह समझने लगोगे, यह मैं आशा करता हूं।
     

    Send your feedback using Contact Us Form

     
    HTML Introduction एचटीएमएल का परिचय
    एचटीएमएल का परिचय शुरू करने से पहले आप सभी को कुछ महत्‍तवपूर्ण कम्‍प्‍यूटर की आधारभूत जानकारी होना अत्‍यन्‍त आवश्‍यक है जिसके बिना एचटीएमएल आप ठीक से समझने में कठिनाई होगी जिसके लिये आप को विण्‍डोस या यूनिक्‍स का ज्ञान होना अत्‍यन्‍त आवश्‍यक है यदि आप को Windows or Unix का ज्ञान होगा तो HTML सीखना आपको बहुत आसान होगा जैसे कि
     
    1. वर्ड प्रोसेसिंग का ज्ञान और टैक्‍स एडिटरस
    2. फोल्‍डर कैसे बनाते है या फाइल कैसे बनाते है का ज्ञान
    3. आधारभूत समझ इण्‍टरनेट ब्राउसिंग या ब्राउसर जैसे इण्‍टरनेट एक्‍सप्‍लोरर या मोझिला फायर फॉक्‍स या गूगलक्राम इत्‍यादी का ज्ञान

    Introducing HTML

    HTML stands for Hypertext Markup Language, and it is the most widely used language to write Web Pages. As its name suggests, HTML is a markup language.
    Hypertext वह युक्ति है जिसके द्वारा हम उस HTML पेज पर जा सकते है जहां उसको लिंक किया जाता है अर्थात् जब आप लिंक पर क्‍लिक करते तो उस लिंक पर Hypertext का उपयोग होता है
     
    • Markup Language को समझने के लिए या HTML कैसे कार्य करता है के लिए कहा जा सकता है "mark up" अर्थात टैक्‍स डाक्‍यूमेण्‍ट टैग के साथ टेल जिसमें टैक्‍स बीच में लिखा जाता है और टेग और टेल के बीच में मार्कउप कर उसको पबलिस कर दिया जाता है जिसे वैब ब्राउसर पर डिसप्‍ले कर दिया जाता है जिससे इसे Markup Language कहतेहैा
    • HTML को डेबेलप किया गया था वेब पेज मे टेक्‍स को वयावस्थित रखा जाने के लिए जैसे कि किसी डाक्‍यूमेट को रखते है जिसमें headings, paragraphs, lists और टेबिल इत्‍यादी के लिए

    Creating HTML Document:

             HTML Document बनाना बहुत आसान है वेब पेज या एचटीएमएल पेज बनाने की शुरूआत करने से पहले आप को दो सॉफटवेयर की आवश्‍यकता होगी पहला कोई भी सिम्‍पल सा टैक्‍स एडिटर या नोट पेड दूसरा वेब ब्राउसर इन दोनो के आलावा आप चाहे तो बाजार से भी पैसे देकर कोई टैक्‍स् एडिटर खरीद कर एचटीएमएल फाइल बना सकतें है
    1. Open Notepad or another text editor.
    2. At the top of the page type <html>.
    3. On the next line, indent five spaces and now add the opening header tag: <head>.
    4. On the next line, indent ten spaces and type <title> </title>.
    5. Go to the next line, indent five spaces from the margin and insert the closing header tag: </head>.
    6. Five spaces in from the margin on the next line, type<body>.
    7. Now drop down another line and type the closing tag right below its mate: </body>.
    8. Finally, go to the next line and type </html>.
    9. In the File menu, choose Save As.
    10. In the Save as Type option box, choose All Files.
    11. Name the file template.htm.
    12. Click Save.
     
    अब आपके सामने एक आधारभूत HTML document है जिसमें कुछ परिणाम दिखाई देगे जो आप code in title and body tags के बीच में लिखेगें
    <html>
    <head>
    <title>Birendra yogi Services</title>
    </head>
    <body>
    <h1> Learning html in hindi </h1>
    <p>Document description goes here.....</p>
    </body>
    </html>
    NOTE: One HTML file can have extension as .htm or .html. So you can use either of them based on your comfort.
    अब आपका HTML page बनकर तैयार है यदि आप को यह समझ नहीं आ रहा है तो आप अपने वेब ब्राउसर का उपयोग करके इस HTML page को उसमें open करके परिणाम देखे अब में आशा करता हू कि आपको यह सिमपल बनाकर खुश होगे  ,परन्‍तु आप सोच रहें होगें की वेब ब्राउसर में HTML page के कुछ content दिखाई नहीं दे रहें है जैसे <html>, <head>,...<p>, <h1> इत्‍यादी अर्थात इन्‍हे ही हम टेग कहते है जिन्‍हे वेब ब्राउसर कम्‍पाइल करके दिखाता है हम पहले ही पढ चुके है,कि HTML के content टेग और टेल के बीच ब्‍लॉक में लिखे होते है इन्‍ही ब्‍लॉक के समूह से HTML page या HTML Document Structure बनाया जाता है
     

    HTML Document Structure: एचटीएमएल डाक्‍यूमेन्‍ट का ढॉचा

    एचटीएमएल डाक्‍यूमेन्‍ट हमेशा शुरू <html> टैग से अथवा बंद </html> टेग से होता है browser भी इन्‍ही दो tags tell को पूरे document को composed करता है इस टैग टेल के अन्‍दर ही document दो अन्‍य भागो में बॉटा जाता है 
    1. <head>...</head> इस टैग से document के title और author की जानकारी प्रदर्शित की जा सकती है
    2. <body>...</body> इस टैग से document के उस content को लिखा जाता है जिसको आप स्‍क्रीन पर प्रदर्शित कराना चाहतें है
     

    Wednesday, January 2, 2013


    Web design that means business
    We Provides latest technology support 24x7 online support, onsite support. Our executive will be always available for you. Computer doctor zone deals in the AMC services. Desktop computers AMC, laptop AMC, branded computer AMC, all type of computer AMC services .We provide Computer AMC in Delhi-NCR regions. Instant bug remove and quality services guaranteed. Also the damaged parts of your computer will be repaired. We also deal in website designing.

    Services offered

     Website Design

     Banner Designing




    Monday, June 11, 2012

    Birendrayogi Services


    "क्या यह सच है"

    लोग कहते की नारी हमारा गर्व होती है,
    क्या यह सच है,
    फिर क्यों वो हर रोज घरो मे जलाई जाती है,

    लोग कहते है की नारी माँ बहन,बीवी,दोस्त हर रूप मे हमारा ख्याल रखती है,
    क्या यह सच है,
    फिर क्यों वो अपनी अस्मत बचाने को घरो मई छिपाई जाती है,

    लोग कहते है की नारी देवी का स्वरूप होती है,
    क्या यह सच है,
    फिर क्यों उसका अपमान घर घर मे किया जाता है,

    लोग कहते है नारी जीवन की खुशियों की सौगात होती है,
    क्या यह सच है,
    फिर क्यों उसकी आंखे हर पल मे रोती है,

    कहने को तोह भारत को माँ का दर्जा दिया है,
    क्या यह सच है,
    फिर क्यों यहाँ हर रोज कत्ले आम कराये जाते है,

    लोग कहते है की प्यार मे भगवन की मूरत होती है,
    क्या यह सच है,
    फिर क्यों यहाँ जाती क नाम पर मासूम मिटाए जाते है,

    सच कहने को सब सच है
    और मानो तोह सब जूथ क्योकि लोगो ने भारत मे न जाने कितनी मान्यताये रखी है
    पर सब जूथ क्योकि उनके आगे एक औरत का जीवन डूब कर रह जाता है
    तोह कभी सोचा है क्या आपने वो सब कुछ समझ कर कुछ नहीं समझी जाती है
    क्या आपने कभी अपनी तरह उसे सम्मान दिया है चाहे वो ओई भी औरत हो
    या आप भी उन्ही मे से है जो नारी का सम्मान करना नहीं जानते
    क्या यह सच है?